असम/भोपाल।देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन पांच राज्यों में राजनीतिक पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. पीएम मोदी,गृह मंत्री अमित शाह, राहुल और प्रियंका से लेकर कांग्रेस बीजेपी के कई नेता इन राज्यों में चुनावी रैलियों को संबोधित करने पहुंच रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज असम दौरे पर हैं, जहां उन्होंने चुनावी सभा में कांग्रेस और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
शिवराज ने समझाया RAHUL का मतलब
सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस को भी कहीं का नही छोड़ा. शिवराज सिंह ने राहुल गांधी के नाम का मतलब भी बताया, उन्होंने कहा कि अब तो राहुल (RAHUL) का मतलब हो गया है-
- R - Rejected (अस्वीकृत)
- A - Absent Minded (अनुपस्थित मन)
- H - Hopeless (निराशाजनक)
- U - Useless (बेकार)
- L - Liar (झूठा)
पलासबाड़ी में सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल जी कांग्रेस का भला नहीं कर सके, तो असम का भला क्या कर पायेंगे? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से बड़ा झूठा आज तक कोई पैदा नहीं हुआ. वे झूठी घोषणाएं करते हैं. वे असम को 5 बातों की गारंटी दे रहे हैं. जिन पर कांग्रेसियों को ही भरोसा नहीं है, उसकी गारंटी पर कोई कैसे भरोसा करेगा?
समुद्र में कूदने के बाद राहुल बाबा को आया मतस्य विभाग का ख्याल: CM शिवराज
राहुल की गारंटी की असलियत
सीएम शिवराज ने राहुल गांधी की पांच गारंटी पर तंज कसते हुए कहा कि इसकी असलियत मैं बताऊंगा, जो इस तरह है...
- कांग्रेस एक भी वादा पूरा नहीं करेगी.
- 100% भ्रष्टाचार करेगी.
- घुसपैठियों को संरक्षण देगी
- असम की शांति भंग करेगी.
- संस्कृति से खिलवाड़ करेगी.