मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्जमाफी पर शिवराज का कांग्रेस पर प्रहार, कहा-पैसा ना धेला, भोजपुर का मेला - किसान

शिवराज सिंह ने प्रेस कॉफ्रेस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शिवराज सिंह ने कहा कि कर्जमाफी कांग्रेस का एक झूठ है. वहीं उन्होंने कहा कि उनके भाई ने कर्जमाफी का कोई फॉर्म नहीं भरा है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : May 9, 2019, 12:04 PM IST

भोपाल। कांग्रेस द्वारा शिवराज के भाई का कर्ज माफ होने की बात कहने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेस कर कर्जमाफी पर सवाल उठाए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्ज माफी सिर्फ कागजों तक ही हुआ है. शिवराज प्रेस कॉफ्रेस में च्यवनप्राश लेकर पहुंचे.

शिवराज सिंह ने कर्जमाफी पर उठाए सवाल

शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनके भाई तक का कर्ज माफ हुआ है. जबकि सच तो यह है कि मेरे भाई रोहित चौहान ने कर्जमाफी का कोई आवेदन भरा ही नहीं है. क्योंकि वह आयकर दाता है. वहीं उन्होंने सीएम कमलनाथ को सलाह देते हुए कहा कि वे ऐसे सलाहकारों से दूर ही रहें. शिवराज सिंह चौहान ने कर्जमाफी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पैसा ना धेला, भोजपुर का मेला.

उन्होंने कहा कि एमपी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले वचन पत्र में सभी किसानों का क़र्ज़ माफ़ करने की बात कही थी. कांग्रेस ने किसानों का क़र्ज़ माफ तो नहीं किया बल्कि उल्टा मुझे आईड्रॉप भेज दी. यहां तक की बादाम,च्यवनप्राश भेजा जिससे में देख सकूं कि कितने किसानों का क़र्ज़ माफ हुआ है. शिवराज सिंह का आरोप है कि किसान कर्ज माफ़ी कांग्रेस सरकार का झूठ है. वहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने मेरे घर बाबा रामदेव का च्यवनप्राश भेजा है. इसका मतलब कांग्रेस की पूरी श्रद्धा बाबा रामदेव के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details