भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर निशाना साधते दिखे. उन्होने कहा कि जिन्होंने लोकतंत्र का गला घोटा और लोकतंत्र समाप्त कर आपातकाल लगाया, वे आज देश में लोकतंत्र की दुहाई देते फिर रहे हैं.
राहुल गांधी की सोच पर आती है दया
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासन में हजारों लोगों को आपातकाल लगाकर जेलों में भर दिया गया जिससे उनके परिवार तबाह हो गए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो आज भारत में लोकतंत्र न होने की बात कर रहे हैं उस पर हंसी आती है. उनकी सोच पर भी दया आती है.
सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना शौर्य स्मारक चौराहे पर स्थापित होगी अटलजी की प्रतिमा, CM शिवराज ने किया निरीक्षण
राहुल गांधी की क्षमता पर उठाया सवाल
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जिस तरह की बातें कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी करते हैं उस पर दया आती है. उनके इस तरह के बयान से ये साबित होता है कि उनमें क्षमता नहीं है. वे केवल दूसरों पर दोष मढ़ सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली.
आज राजधानी भोपाल में शौर्य स्मारक पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान पौधारोपण के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने राहुल गांधी के देश में लोकतंत्र न होने के बयान पर जमकर निशाना साधा.