भोपाल।सौंसर में शिवाजी की मूर्ति हटाए जाने को लेकर सियासत गरमाती जा रही है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा के सौंसर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे. उन्होंने सांसद नकुलनाथ के खुद के पैसे से शिवाजी की मूर्ति स्थापित कराए जाने को लेकर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नकुलनाथ पैसे का दंभ नहीं दिखाएं, जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
नकुलनाथ के ट्वीट पर गरमाई सियासत, शिवराज सिंह ने कहा- 'दंभ बर्दाश्त नहीं करेगी जनता' - Shivraj's statement on Nakulnath
सौंसर में शिवाजी की मूर्ति हटाए जाने का विरोध करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा लिए रवाना हो रहे हैं. वे सौंसर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे. इस दौरान उन्होंने नकुलनाथ के खुद के पैसे से मूर्ति स्थापित कराए जाने की बात को दंभ करार दिया है. उन्होंने कहा कि नकुलनाथ पैसे का दंभ नहीं दिखाएं, जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
शिवराज सिंह ने नकुलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवाजी की मूर्ति लगाने के लिए किसी के अहसान की जरूरत नहीं है, जनता खुद के पैसे से मूर्ति स्थापित कराएगी. उन्होंने कहा कि जनता नकुलनाथ के 'मैं लगा दूंगा' के दंभ को चूर-चूर कर देगी. उन्होंने कहा कि महापुरुषों का अपमान करना कांग्रेस का स्वभाव बन गया है. वे आजाद, सावरकर, अंबेडकर सबका अपमान कर रहे हैं.
बता दें कि पिछले दिनों सौंसर के मोहगांव चौक पर कुछ लोगों ने शिवाजी की मूर्ति स्थापित की थी, जिसे अवैध बताते हुए प्रशासन ने हटा दिया था. इसका काफी विरोध हो रहा है. इसे देखते हुए सासंद नकुलनाथ ने खुद के पैसे से शिवाजी की मूर्ति लगाने की बात कही थी, जिस पर शिवराज हमलावर हो गए हैं.