मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार अपनी बोझ से गिर जाए तो क्या कर सकते हैं: शिवराज सिंह चौहान

मंगलवार की रात मध्यप्रदेश की राजनीति में मचे भूचाल और आरोप-प्रत्यारोप के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटनाक्रम पर बयान दिया है.

By

Published : Mar 4, 2020, 12:55 PM IST

Shivraj Singh said on MP horse trading What can we do if the government falls for its own reasons
हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर बोले शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे से चल रहे सियासी घमासान पर अब बीजेपी के दिग्गज नेता सक्रिय हो गए हैं. दिल्ली से भोपाल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरे मामले पर कहा कि हम इस तरह की राजनीति नहीं करते. उन्होंने कहा कि सरकार अगर अपने बोझ से ही गिर जाए, तो क्या कर सकते हैं.

हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर बोले शिवराज

प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए शिवराज ने कहा कि प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई. कांग्रेस के विधायक खुद परेशान हैं, मामला उनके घर का है और आरोप हम पर लगा रहे हैं. वहीं विधायकों को बंधक बनाने के आरोप पर सफाई देते हुए शिवराज ने कहा कि मैं तो दिल्ली जाता रहता हूं. भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हूं, जब दिल्ली बुलाते हैं तब चला जाता हूं.

दिग्विजय सिंह के आरोप पर शिवराज सिंह ने कहा कि मेरे दिल्ली जाने की बात से दिग्विजय सिंह को क्या लेना देना. उनका काम सिर्फ आरोप लगाना है. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस में कई ग्रुप हैं, वहां आपस में ही मारामारी मची हुई है. हम ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हैं, लेकिन अपने बोझ से सरकार गिरे, तो इसमें हम क्या कर सकते हैं.

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और शिवराज पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए उन्हें बंधक बनाने का भी आरोप लगाया था. ऐसे में शिवराज की दिल्ली से वापसी कहीं ना कहीं सवाल पैदा करती है, तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, रामपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया का भी दिल्ली में होना एक बड़ा सवाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details