भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार रहेगी या गिरेगी, इसको लेकर पिछले 2 सप्ताह से सियासी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ आज कई मंत्री बेंगलुरु पहुंचे. जहां पर वे कांग्रेस के बागी विधायकों से मिलने की कोशिश करते रहे. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर शिवराज सिंह एक बार फिर कमलनाथ सरकार पर हमलावर दिखे.
नाटक न करे फ्लोर टेस्ट करवाए सरकार- शिवराज सिंह - कमलनाथ सरकार
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ सराकर पर निशाना साधते हुए कहा कि नाटक न करें वे अब फ्लोर टेस्ट कराएं, वहीं शिवराज ने दिग्विजय सिंह को ड्रामेबाज बताया है.
![नाटक न करे फ्लोर टेस्ट करवाए सरकार- शिवराज सिंह Shivraj Singh said get Kamal Nath floor tested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6450774-thumbnail-3x2-shi.jpg)
शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायकों ने आज फिर साफ कर दिया है कि वो उनसे नहीं मिलना चाहते हैं. कोई भी विधायक किसी और की वजह से नहीं बल्कि न ही किसी और की स्वेच्छ से वे वहां पर हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार की नीतियों से इतना त्रस्त है कि वो किसी से मिलना नहीं चाहते हैं.
शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह को ड्रामेबाज बताते हुए कहा कि ये सब सिंह की ड्रामेबाजी है. जो भोपाल में नहीं चली तो बेंगलुरु में ड्रामा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को नाटक नहीं करना चाहिए और फ्लोर टेस्ट करवाना चाहिए.