भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर डॉक्टरों और पुलिसवालों पर लगातार हमले हो रहे हैं. इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम और ग्वालियर में तहसीदार पर हुए हमले के बाद अब भोपाल में भीड़ हटाने गई पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महामारी से लोगों को बचाने में जुटी पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने की बात कही है.
'कबूतर' हो या 'कचौड़ी', किसी को बख्शा नहीं जाएगा: शिवराज सिंह - attack on police team
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है कि दिन-रात एक कर जनता को इस महामारी से बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही कहा कि 'कबूतर' हो या 'कचौड़ी', किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
हमला करने वालों पर होगी कार्रवाई: शिवराज सिंह
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है कि दिन-रात एक कर जनता को इस महामारी से बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम ने कहा है कि 'कबूतर' हो या 'कचौड़ी', किसी को बख्शा नहीं जाएगा. अराजकता फैलाने वाले गुंडे-बदमाशों को सबक सिखाना अतिआवश्यक है. इन गुंडों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.