मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'कबूतर' हो या 'कचौड़ी', किसी को बख्शा नहीं जाएगा: शिवराज सिंह

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है कि दिन-रात एक कर जनता को इस महामारी से बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही कहा कि 'कबूतर' हो या 'कचौड़ी', किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

Shivraj Singh said action will be taken against those who attack police and doctor
हमला करने वालों पर होगी कार्रवाई: शिवराज सिंह

By

Published : Apr 7, 2020, 2:28 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर डॉक्टरों और पुलिसवालों पर लगातार हमले हो रहे हैं. इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम और ग्वालियर में तहसीदार पर हुए हमले के बाद अब भोपाल में भीड़ हटाने गई पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महामारी से लोगों को बचाने में जुटी पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने की बात कही है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है कि दिन-रात एक कर जनता को इस महामारी से बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम ने कहा है कि 'कबूतर' हो या 'कचौड़ी', किसी को बख्शा नहीं जाएगा. अराजकता फैलाने वाले गुंडे-बदमाशों को सबक सिखाना अतिआवश्यक है. इन गुंडों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details