मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिसे बीजेपी ने थमाया था नोटिस, शिवराज ने उसी की तारीफों के बांधे पुल - praise

भोपाल में आयोजित बीजेपी सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की खूब तारीफ की, जबकि इन्हीं विधायक जी को विवादित बयान देने पर बीजेपी ने नोटिस थमाया था.

फोटो

By

Published : Jul 24, 2019, 8:10 AM IST

Updated : Jul 24, 2019, 10:22 AM IST

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी बनाए जाने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सक्रिय हो चुके हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र का दौरा करने के बाद वे राजधानी पहुंचे. उन्होंने सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने का आह्वान किया.

एमपी नगर इलाके में देर शाम सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की बड़ी बात यह रही कि जिस पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को कुछ ही दिन पहले ही बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है, वे शिवराज सिंह के साथ नजर आए.

शिवराज सिंह ने बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की तारीफ की

शिवराज सिंह ने सुरेंद्र सिंह की खूब तारीफ की
शिवराज सिंह ने सुरेंद्रनाथ सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें मध्य विधानसभा क्षेत्र का सेवक भी बताया और हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ने वाला नेता कहकर संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का नए सदस्यों को संकल्प भी दिलवाया है. शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक शक्तिशाली, वैभवशाली और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है. केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि हर गरीब का उत्थान हो. इस दिशा में केन्द्र सरकार गरीबों के रहने के लिए पक्के मकान, मुफ्त गैस सिलेंडर, सस्ती बिजली, मुफ्त राशन, स्वच्छ पेयजल एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का काम कर रही है.

'सदस्यता अभियान के जरिए राष्ट्र पुनर्निर्माण'
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान के जरिए वे राष्ट्र के पुनर्निर्माण में लगे हैं. उन्होंने कहा कि परिवारवाद, जातिवाद और पंथवाद को हराकर राष्ट्रवाद को जिताएंगे और भारत माता को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाएंगे. कांग्रेस को उन्होंने देश को ठगने वाली पार्टी बताया और बीजेपी को जनता का कल्याण करने वाली पार्टी बताया.

Last Updated : Jul 24, 2019, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details