भोपाल।भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को 95 वर्ष की आयु में हुआ था. उनके निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.
सीएम शिवराज ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए सीएम शिवराज ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. शिवराज सिंह ने एक ट्वीट में लिखा है कि उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करता हूं, सीएम शिवराज के अलावा दूसरे नेताओं ने भी उन्हें नमन किया है. पढ़िए पूरी खबर...
एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और एक भावुक ट्वीट किया है. सीएम शिवराज ने ट्वीट में लिखा कि 'मैं गांव से भोपाल पढ़ने आया था और छात्र रहते पहली बार चार बत्ती चौराहे पर जनसंघ के अध्यक्ष के रूप में स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को सुना, वो दिन था और आज का दिन है, वह अपनी वाणी, विचार, ज्ञान और कविताओं के रूप में मुझमें जीवित हैं, उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करता हूँ'
सीएम शिवराज के अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी है.