भोपाल/लखनऊ। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन की खबर मिलते ही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर छा गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लखनऊ पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन की पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके साथ ही शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए ईश्वर से इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.
CM शिवराज ने लखनऊ पहुंचकर लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि, किया ये भावुक ट्वीट - लालजी टंडन को श्रद्धांजलि
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन की खबर मिलते ही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लखनऊ पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लखनऊ स्थित लालजी टंडन के आवास पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बाबूजी सदैव हमें आशीर्वाद देते रहें और हमारा मार्गदर्शन करते रहें, ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं' आपको बता दें कि लालजी टंडन काफी लंबे वक्त से बीमार थे. उन्हें सांस लेने में परेशानी थी और किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे.
लंबे समय से चल रहे इलाज के बाद मंगलवार सुबह उनके बेटे आशुतोष ने उनकी निधन की पुष्टि की. लालजी टंडन कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, लालजी टंडन को पिछले साल जुलाई में ही मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया था, लेकिन इसी साल पिछले माह तबीयत खराब होने के कारण आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार दे दिया गया. उनके निधन के बाद कई बड़े नेता श्रद्धांजलि दे रहे हैं.