हैदराबाद। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हैदराबाद में दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र कान्हा शांति वनम में सहज योग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. शिवराज सिंह ने यहां पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से युक्त उच्च गुणवत्ता की सड़कों की तकनीक को समझा और हार्टफुलनेस सेंटर का निरीक्षण किया. सीएम के साथ उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह ने भी सहज योग के कार्यक्रम में योग किया.
कान्हा आने का सौभाग्य मिला:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि "हमें कल रात में कान्हा आने का सौभाग्य मिला. सचमुच में हर तरफ कान्हा के भी दर्शन हो रहे हैं. केवल योग नहीं, पक्षियों के कलरव में, यहां की कृषि में, अलग-अलग गतिविधियों में, प्रसन्नता के सारे उदाहरण देखने को मिले. हम यहां से प्रेरणा और आदरणीय कमलेश दादा जी का आशीर्वाद लेकर जा रहे हैं.