भोपाल। कमलनाथ सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. शिवराज ने कहा कि सरकार जानबूझकर सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है. शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग की है कि वे माफिया की सूची सार्वजनिक करें, हम भी माफिया के खिलाफ उस कार्रवाई में सरकार का साथ देंगे.
माफिया की सूची सार्वजनिक करें मुख्यमंत्री कमलनाथ- शिवराज - Shivraj Singh
कमलनाथ सरकार के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया. साथ ही एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है. जिसमें अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने की भी मांग की है.
दरअसल, जबसे भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है, तबसे इस कार्रवाई में सबसे ज्यादा बीजेपी से जुड़े लोगों पर कार्रवाई हुई है. शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि सिर्फ बीजेपी से जुड़े लोगों पर ही कार्रवाई क्यों की जा रही है. सरकार सूची सार्वजनिक करें जो भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बनाई गई है. इसके साथ ही शिवराज ने प्रदेश नई सड़क नीति शुरू करने का भी विरोध किया है.
सरकार के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है. जिसमें अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने की भी मांग की है.