भोपाल। शिवराज सरकार के मिनी मंत्रिमंडल का आज 29 दिन बाद गठन होगा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन से मिलकर उन्हें संभावित सदस्यों की सूची सौंप दी है. आज दोपहर 12 बजे बाद होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 5 सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिवराज मंत्रिमंडल में 5 सदस्य शामिल होंगे. इसमें बीजेपी के संकटमोचक माने जाने वाले कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस से बीजेपी में आए गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट के अलावा बीजेपी विधायक कमल पटेल और मीना सिंह का नाम शामिल है.