मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जो भाजपा में सक्रिय नहीं होगा, उसे पार्टी साथ लेकर नहीं चलेगी-शिवराज - Shivraj Singh

बीजेपी की सदस्यता अभियान की अहम बैठक में शिवराज सिंह ने सदस्यता को लेकर शिवराज ने कहा कि हम सबको जोड़ेंगे किसी को अकेला नहीं छोड़ेंगे. वहीं जो बीजेपी में सक्रिय नहीं रहेगा उसके पार्टी साथ लेकर नहीं चलेगी.

बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक

By

Published : Jun 30, 2019, 12:49 PM IST

भोपाल। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई. जिसमें सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने पदाधिकारियों,सांसद और विधायकों को सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए टिप्स दिये. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक

सदस्यता को लेकर शिवराज ने कहा कि हम सबको जोड़ेंगे किसी को अकेला नहीं छोड़ेंगे. भोपाल के खास लोगों की लिस्ट बनाकर उनके पास जाएंगे. अलग-अलग समाज क्षेत्र वर्ग के लोगों से मिलकर उन्हें बीजेपी के बारे में बताएंगे और उनके सदस्यता दिलाएंगे. इसके साथ ही शिवराज ने चेतावनी दी कि जो पार्टी में सक्रिय नहीं होगा, उसे पार्टी साथ लेकर नहीं चलेगी.

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि वो बहुत दुखी हैं कि राहुल जी ने अकेले इस्तीफा दिया, लेकिन उन्हीं की पार्टी के बड़े पदों पर बैठे जिम्मेदारों ने इस्तीफा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि किसी कांग्रेसी नेता में इतनी हिम्मत ही नहीं है कि वो इस्तीफा दे और जिन्होंने इस्तीफा दिया भी है वो छोटे पद पर हैं. शिवराज सिंह ने कहा कांग्रेस के अध्यक्ष की पीड़ा है कि उनकी पार्टी में कोई हार की जवाबदारी नहीं ले रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details