भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने बजट की जगह 'बही खाता' शब्द उपयोग किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है. मोदी सरकार को बधाई देते हुये उन्होंने कहा कि आज अंग्रेजों की बनाई एक और परंपरा को समाप्त कर दिया गया है. बजट को अब बही खाता कहा जाएगा. बजट शब्द गुलाम मानसिकता का प्रतीक था.
शिवराज सिंह ने बजट को सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास का 'बही खाता' बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का ये बजट समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि यह बजट एक समृद्ध और मजबूत भारत के निर्माण के लिए मजबूत नागरिक के निर्माण का बही खाता है. शिवराज सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई भी दी है.