मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज का कांग्रेस पर सबसे बड़ा हमला, कहा- सोच में है नीचता - कांग्रेस

शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसकी मानसिकता को नीच बताया है. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस का अंत अब नजदीक है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

By

Published : May 14, 2019, 12:49 PM IST

Updated : May 14, 2019, 2:57 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता में नीचता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच, मानसिकता, विचार और कर्म नीच है.

शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला


शिवराज सिंह ने कहा कि वो बिलकुल भी राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए नहीं कहेंगे, क्योंकि कांग्रेस के नेता जिस तरह पीएम मोदी के लिए शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं. वो एक दिन खुद ही पार्टी का अंत कर देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की समाप्ति के दिन अब नजदीक हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वीर सावरकर के नाम के आगे से वीर हटाने पर शिवराज ने कहा कि उन्हें और राहुल दोनों को शर्म आनी चाहिए.


ऐसे स्वतंत्र वीर के आगे से वीर और क्रांतिकारी हटाना कांग्रेस की नीच सोच उजागर करता है. कर्जमाफी पर शिवराज ने कहा कि लगता है कमलनाथ र राहुल को भ्रमित कर रहे हैं. या फिर दोनों ही प्रदेश की जनता से झूठ बोल रहे हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं पर हुए हमले पर शिवराज ने निशाना साधते हुए कहा कि ममता दीदी ऐसा करके आपने टीएमसी की सरकार के कफन में आखिरी कील ठोक दी है. उन्होंने कहा कि टीएमसी उखड़ रही है.

Last Updated : May 14, 2019, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details