मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमर सिंह के निधन पर सीएम शिवराज समेत बीजेपी के कई नेताओं ने व्यक्त किया शोक, देखिए ट्वीट

राज्यसभा सदस्य और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह का 64 साल की उम्र में शनिवार को सिंगापुर में निधन हो गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

Amar Singh-Shivraj Singh
अमर सिंह-शिवराज सिंह

By

Published : Aug 1, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 9:36 PM IST

भोपाल।राज्यसभा सदस्य और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह का 64 साल की उम्र में शनिवार को सिंगापुर में निधन हो गया. अमर सिंह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे, और करीब छह महीने से उनका सिंगापुर में इलाज चल रहा था. वह पहली बार 1996 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे. अपने राजनीतिक करियर में अमर सिंह कई संसदीय समितियों के सदस्य भी रहे.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट करके कहा है कि 'राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन की दुःखद सूचना मिली है. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की क्षमता प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं ॐ शांति'

वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'राज्यसभा सांसद अमर सिंह जी के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें'

बता दें कि अमर सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 27 जनवरी 1956 में हुआ. अमर सिंह समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी थे, अमर सिंह को अखिलेश यादव ने 2017 में पार्टी से निकाल दिया था. इससे पहले उन्हें 2010 में भी पार्टी से निकाला गया था. इतना ही नहीं फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्तों में अमर सिंह शामिल थे.

Last Updated : Aug 1, 2020, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details