भोपाल/नासिक।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाराष्ट्र के नासिक में स्थित भगवान त्र्यंबकेश्वर के दर्शन करने पहुंचे. जहां उन्होंने माफिया और मिलावटखोरों को एक बार फिर चेतावनी दी. सीएम ने कहा माफिया और मिलावटखोर समाज के दुश्मन हैं, भोला शंकर का आदेश है हम इनको मिट्टी में मिला देंगे. वहीं सीएम ने पीएम मोदी की सबसे बड़ा किसान हितैषी भी बताया.
सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार को दंड इसलिए मिला है, क्योंकि वे दुष्टों का सफाया करें, प्रदेश से दुष्टों का सफाया करना ही हमारा मकसद है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल है, लेकिन दुष्टों को हमारी सरकार छोड़ने वाली नहीं है. उन्होंने कहा, जो लोग जनता की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं, अवैध कब्जा करके जनता को आतंकित करते हैं या फिर मिलावट करके जनता की जिंदगी में जहर घोलते हैं, इस तरह के लोग समाज के दुश्मन हैं. इनको मैं छोड़ने वाला नहीं हूं.इसलिए वह बार-बार माफिया और मिलाटवखोरों को सावधान कर रहे हैं.
मिलावट और लव जिहाद पर बोले सीएम
सीएम ने कहा कि वह राजधर्म का पालन कर रहे हैं. जनता को मिलावट करने वाले और माफिया से मुक्ति दिलाना ही उनका काम है. वहीं इस दौरान धर्म स्वतांत्र्य विधेयक को कैबिनेट में मंजूरी मिलने पर कहा किय नाबालिग बहन और बेटियों के साथ जो हा रहा है, वह गलत है. इसलिए सख्त कानून बनाया है, जिसने भी भय,लालच जैसे चीजों के चलते बहन बेटियों के साथ गलत किया उनको छोड़ेंगे नहीं.