मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी से बड़ा कोई किसान हितैषी नहीं : CM शिवराज - कृषि कानून

महाराष्ट्र के नासिक में स्थित भगवान त्र्यंबकेश्वर के दर्शन करने सीएम शिवराज परिवार के साथ पहुंचे. जहां उन्होंने दर्शन करने के बाद प्रदेश के कई मुद्दों पर मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को किसान हितैषी बताया है.

Shivraj singh chuhan in Trambkeshwar Nashik.
आरती करते सीएम शिवराज

By

Published : Jan 2, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 6:35 PM IST

भोपाल/नासिक।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाराष्ट्र के नासिक में स्थित भगवान त्र्यंबकेश्वर के दर्शन करने पहुंचे. जहां उन्होंने माफिया और मिलावटखोरों को एक बार फिर चेतावनी दी. सीएम ने कहा माफिया और मिलावटखोर समाज के दुश्मन हैं, भोला शंकर का आदेश है हम इनको मिट्टी में मिला देंगे. वहीं सीएम ने पीएम मोदी की सबसे बड़ा किसान हितैषी भी बताया.

आरती करते सीएम शिवराज

सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार को दंड इसलिए मिला है, क्योंकि वे दुष्टों का सफाया करें, प्रदेश से दुष्टों का सफाया करना ही हमारा मकसद है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल है, लेकिन दुष्टों को हमारी सरकार छोड़ने वाली नहीं है. उन्होंने कहा, जो लोग जनता की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं, अवैध कब्जा करके जनता को आतंकित करते हैं या फिर मिलावट करके जनता की जिंदगी में जहर घोलते हैं, इस तरह के लोग समाज के दुश्मन हैं. इनको मैं छोड़ने वाला नहीं हूं.इसलिए वह बार-बार माफिया और मिलाटवखोरों को सावधान कर रहे हैं.

नासिक में सीएम

मिलावट और लव जिहाद पर बोले सीएम

सीएम ने कहा कि वह राजधर्म का पालन कर रहे हैं. जनता को मिलावट करने वाले और माफिया से मुक्ति दिलाना ही उनका काम है. वहीं इस दौरान धर्म स्वतांत्र्य विधेयक को कैबिनेट में मंजूरी मिलने पर कहा किय नाबालिग बहन और बेटियों के साथ जो हा रहा है, वह गलत है. इसलिए सख्त कानून बनाया है, जिसने भी भय,लालच जैसे चीजों के चलते बहन बेटियों के साथ गलत किया उनको छोड़ेंगे नहीं.

पीएम मोदी किसान हितैषी

पीएम से बड़ा कोई किसान हितैषी नहीं

वहीं कृषि कानून को लेकर हो रहे आंदोलन पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा किसान हितैषी कोई नहीं हुआ है. सीएम ने कहा कि इससे पीएम का क्या फायदा है, उनके आगे-पीछे कौन है. यह कानून किसानों के हित में है.

होशंगाबाद में सीएम ने माफियाओं को जमीन में गाड़ने की कही थी बात

बता दें होशंगाबाद के बाबई में एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने माफियाओं को सख्त लहजे में कहा था कि अगर माफिया ने मध्य प्रदेश नहीं छोड़ा तो उन्हें जमीन में 10 फिट नीचे गाड़ दूंगा, मामा इस वक्त पूरे फॉर्म में है. प्रदेश में कहीं भी माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा. ''

Last Updated : Jan 2, 2021, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details