मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थयात्रा कराने वाला MP पहला राज्य, आज रवाना होगा पहला जत्था, देखें पूरा शेड्यूल- - मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

शिवराज सिंह चौहान आज हवाई तीर्थ यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, बता दें कि आज एमपी देश का पहला ऐसा राज्य बनेगा, जो बुजुर्गों को हवाई जहाज से तार्थ यात्रा कराएगा. फिलहाल आइए जानते हैं हवाई तीर्थ यात्रा का शेडयूल-

MP Tirth Darshan Hawai Yatra
हवाई जहाज तीर्थ दर्शन योजना

By

Published : May 21, 2023, 9:57 AM IST

Updated : May 21, 2023, 11:04 AM IST

भोपाल।विधानसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश सरकार बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को आज से हवाई यात्रा कराने जा रही है, हवाई तीर्थ यात्रा का पहला दल आज भोपाल के राजा भोज विमानतल से 32 बुजुर्ग यात्रियों के साथ शुरू होने जा रहा है. यह बुजुर्ग यात्री इंडिगो की फ्लाइट से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे, योजना के तहत यात्रा करने जा रहे 24 पुरुष और 8 महिला यात्रियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. हवाई जहाज से बुजुर्ग यात्रियों को तीर्थ यात्रा कराने वाला मध्यपदेश पहला राज्य होगा.

यह है हवाई तीर्थ यात्रा का शेडयूल:वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-यात्रा के प्रथम चरण के लिये मई से जुलाई माह तक की प्रभावी कार्य-योजना बनाई है, इस क्रम में 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन के लिए रवाना होंगे.

  1. 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 4 जून हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए रवाना होंगे.
  2. 8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर की यात्रा कराई जाएगी.
  3. 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 18 जून दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर के लिए यात्री रवाना होंगे.
  4. 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 22 जून को सागर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर के लिए रवाना होंगे.
  5. 23 जून को उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 2 जुलाई को विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए रवाना होंगे.
  6. 4 जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 6 जुलाई को सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज यात्रा कराई जाएगी.
  7. 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे.
  1. सीएम तीर्थ दर्शन योजना: सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने 19 वृद्धजनों को सोमनाथ दर्शन के लिए किया रवाना, नोडल अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
  2. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: तीर्थ यात्रा में सागर से 100 यात्री जाएंगे काशी विश्वनाथ
  3. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 575 यात्रियों की जारी हुई लिस्ट

ट्रेन से अब तक लाखों लोग कर चुके हैं तीर्थ यात्रा: देश के गरीब बुजुर्गों के लिए वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना शुरू की गई थी, योजना में अभी तक 782 विशेष ट्रेनों में 7 लाख 82 हजार बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा कर चुके हैं.

Last Updated : May 21, 2023, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details