'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाया जा रहा PM मोदी का जन्मदिन, शिवराज सिंह चौहान ने वृद्ध आश्रम जाकर की बुजुर्गों की सेवा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मनाये जा रहे 'सेवा सप्ताह' में वृद्ध आश्रम जाकर बुजुर्गों की सेवा की औेर उनका सम्मान किया.
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रही है, जिसके चलते प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वृद्ध आश्रम जाकर बुजुर्गों की सेवा कर उनका सम्मान किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अपना जन्मदिन सेवा करके मनाते हैं. और इस साल उनका जन्मदिन 'सेवा सप्ताह' के रूप में देशभर में मनाया जा रहा है. जिसके तहत पार्टी कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जिसमें वे जनता की सेवा करते हुए सप्ताह बिताएंगे.