मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाया जा रहा PM मोदी का जन्मदिन, शिवराज सिंह चौहान ने वृद्ध आश्रम जाकर की बुजुर्गों की सेवा

राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मनाये जा रहे 'सेवा सप्ताह' में वृद्ध आश्रम जाकर बुजुर्गों की सेवा की औेर उनका सम्मान किया.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने मनाया 'सेवा सप्ताह'

By

Published : Sep 15, 2019, 3:17 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रही है, जिसके चलते प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वृद्ध आश्रम जाकर बुजुर्गों की सेवा कर उनका सम्मान किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अपना जन्मदिन सेवा करके मनाते हैं. और इस साल उनका जन्मदिन 'सेवा सप्ताह' के रूप में देशभर में मनाया जा रहा है. जिसके तहत पार्टी कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जिसमें वे जनता की सेवा करते हुए सप्ताह बिताएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने मनाया 'सेवा सप्ताह'
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है और भाजपा ये सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है, जिसका शुभारंभ 14 सितंबर को बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के एम्स में किया था. बीजेपी इस सप्ताह के दौरान देशभर में रक्तदान, स्वास्थ परीक्षण, आंखों की जांच और ऑपरेशन के लिए शिविर लगा रही है. साथ ही वृद्ध आश्रम, अस्पताल और अनाथालय में मरीजों और जरूरतमंदों को फल वितरण भी कर रही है. वहीं इस दौरान स्वच्छता अभियान, सिंगल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और जल संचय से जुड़े संकल्प भी लोगों को दिला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details