भोपाल।प्रदेश सरकार और बीजेपी पार्टी भले ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हो, लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज इन व्यवस्थाओं के बीच अचानक एक कार्यक्रम में अपने कॉलेज के समय की यादों में खो गए. कॉलेज के समय के दोस्तों के बीच पहुंचे सीएम ने मंच से दोस्तों के साथ कई गाने भी गाए. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज भोपाल के शासकीय हमीदिया कॉलेज के 75 साल पूरे होने पर आयोजित अमृत महोत्सव में पहुंचे थे, कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने अपने कॉलेज के समय की यादों को ताजा किया और इस दौरान उन्होंने मंच से गाने भी गए.
शिवराज सिंह चौहान ने पुराने दिनों को याद किया:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "आज मेरा मन आनंद और प्रसन्नता से भरा हुआ है, जब मैं यहां आया तो एक बाउंड्री वॉल बीच में थी, जिसकी एक तरफ मुझे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करना था, लेकिन जब यहां आया तो दिल ने कहा कि यह दीवार हटा और अपने दोस्तों के गले लग जा." कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने गाना भी गुनगुनाया "एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा हैं दोस्तों... यह दिल तेरे प्यार का मारा है दोस्तो.." इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक और गाना गाया, एक लाइन गुनगुनाने के बाद उन्होंने मंच से ही म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट लेकर बैठे लोगों से कहा "अरे भाई थोड़ा इसे बजाओ तो..." फिर उन्होंने एक और गाना गया.