मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विकास के नाम पर पांच साल तक केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को ठगा: शिवराज सिंह चौहान - delhi election news

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के कई बड़े नेता चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में शिवराज सिंह चौहान आज मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह मोंटी के समर्थन में पहुंचे.

shivraj-singh-chouhan-remarks-on-kejriwal-over-delhi-assembly-election-2020
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jan 27, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 8:35 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है, राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार प्रसार कर रही हैं. भाजपा के भी कई दिग्गज नेता दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस कड़ी में आज मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

शिवराज सिंह चौहान

'दिल्ली की हवा में जहर घोलने के अपराधी केजरीवाल'

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह मोंटी के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान वह पदयात्रा में शामिल हुए और नुक्कड़ सभा के जरिए लोगों को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली की हवा में जो जहर घुला है, दिल्लीवासियों को जो गंदा जहरीला पानी मिला है, इन सब चीजों के लिए केजरीवाल दोषी हैं.शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने साढे 4 साल तक कोई काम नहीं किया. अंत में फ्री का दाना डाल रहे हैं, उन्होंने दिल्लीवासियों के साथ छल किया है. छल-परपंच की राजनीति की है, दिल्ली को तबाह किया है.

इसीलिए अब जनता समझ रही है कि दिल्ली का विकास मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के द्वारा ही संभव है. उनका कहना था कि इस बार भाजपा दिल्ली चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे भी लेकर जा रही है. इसमें 370, ट्रिपल तलाक और सीएए जैसे मुद्दे शामिल हैं, जिसको भाजपा चुनाव में लेकर जा रही है.

Last Updated : Jan 27, 2020, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details