MP Election 2023:मध्यप्रदेश में विधानसभा 2023 की तैयारियां जोरों पर हैं, भाजपा एड़ी चोटी का बल लगाकर चुनाव जीतना चाहती है, यही कारण है कि प्रदेश में वरिष्ठ नेताओं का दौरा और बैठकों का दौर जारी है. फिलहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली पहुंचकर संघ सरकार्यवाह के दत्तात्रेय होसबोले से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम और होसबोले के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली. फिलहाल ये बैठक इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि अभी हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर आए थे. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि होसबोले और सीएम शिवराज की बैठक के बाद चुनाव को लेकर कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
होसबोले समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिले सीएम:दरअसलशिवराज सिंह चौहान गुरुवार शाम को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कटनी पहुंचे थे, जहां से वे सीधे दिल्ली के लिए रवाना हुए. रात में सीएम ने वसंत कुंज स्थित मध्य प्रदेश सरकार के गेस्ट हाउस 'मध्यांचल भवन' में पहुंच कर कुछ समय विश्राम किया, इसके बाद वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के अलावा संघ के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान करीब 1 घंटे तक बैठक तली, जिसके बाद सीएम शिवराज रात में ही भोपाल लौट आए.
क्यों खास है सीएम शिवराज और होसबोले की बैठक:दरअसल सीएम शिवराज और होसबोले की मुलाकात को इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि शिवराज ने अपने इस दिल्ली दौरे को गुप्त रखा था, यहां तक कि नौकरशाहों(अधिकारी) को भी इस बैठक के बारे में कोई खबर नहीं थी. प्रदेश के मुखिया शिवराज अकेले ही अचानक दिल्ली पहुंचे और होसबोले के साथ बैठक कर वापस आ गए. बता दें कि जब इस बैठक के बारे में सीएम के करीबियों से पूछा गया तो उनका कहना था कि वे निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे.