मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के ट्वीट पर शिवराज का वार, अज्ञानता को खत्म करने वाली कोई वैक्सीन नहीं - शिवराज सिंह चौहान लाइव टुडे

वैक्सीनेशन पर सवाल उठाते हुए किए गए राहुल गांधी के ट्वीट पर सीएम शिवराज सिंह ने निशाना साधा है. शिवराज ने कहा कि अज्ञानता को समाप्त करने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है.

राहुल गांधी के ट्वीट पर शिवराज का वार
राहुल गांधी के ट्वीट पर शिवराज का वार

By

Published : Jul 2, 2021, 9:02 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. वैक्सीनेशन को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया था. इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अज्ञानता को समाप्त करने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है. रोज देश में इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन लग रही हैं, फिर भी कुछ लोगों को लगता है कि टीकाकरण हो ही नहीं रहा, तो इसका कोई इलाज नहीं किया जा सकता.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा था सवाल

बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि जुलाई आ गया है लेकिन वैक्सीन नहीं आई. इस ट्वीट के माध्यम से राहुल गांधी जुलाई तक ज्यादातर जनता को वैक्सीनेट करने के लक्ष्य पर सवाल उठाए थे. इसी को लेकर पत्रकारों ने धार पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा था, इसी के जवाब में विजयवर्गीय ने दिसंबर तक देश की 130 करोड़ जनता को वैक्सीन लगाने का दावा किया है.

दिसंबर तक पूरा देश होगा वैक्सीनेट

वहीं धार पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार किया था. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. वैक्सीन का लगातार उत्पादन हो रहा है.

राहुल गांधी के ट्वीट पर शिवराज का वार

कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया था कि दिसंबर तक पूरे देश को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिसंबर तक देश के 130 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग जाएगी.

मंत्री हर्षवर्धन ने भी राहुल पर साधा निशाना

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार किया था. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा था कि अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है. हर्षवर्धन ने उन पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, अभी कल ही मैंने जुलाई के लिए टीके की उपलब्धता को लेकर तथ्य सामने रखे थे. राहुल गांधी जी की समस्या क्या है? क्या वह समझते नहीं हैं? अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है. कांग्रेस को अपने नेतृत्व में आमूल-चूल बदलाव के बारे में विचार करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details