भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसके बाद वो अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कोरोना के कोई लक्षण नहीं है. बावाजूद इसके उनकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए अगली रिपोर्ट आने तक वे अस्पताल में ही रहेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस बात की जानकारी सीएम ने खुद ट्वीट करके दी थी. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही सीएम का इलाज चिरायु अस्पताल के कोविड सेंटर में किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अस्पताल से विभागीय समीक्षा और बैठक कर रहे हैं, कोरोना से लड़ाई की व्यवस्था और स्थिति के बारे में जानकारी ले रहे हैं और कैबिनेट की वर्चुअल बैठक भी कर रहे हैं.