मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला, शिवराज ने सीएम पर लगाया अराजकता फैलाने का आरोप - kamalnath sarkar

कानून- व्यवस्था को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने भोपाल में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है. साथ ही मासूम के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी.

पूर्व सीएम शिवराज ने पीड़ित परिवार को दिया दिलासा

By

Published : Jun 10, 2019, 4:58 PM IST

भोपाल। राजधानी में 8 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला है. आज पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों को दिलासा देते हुए सरकार से आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है.

पूर्व सीएम शिवराज ने पीड़ित परिवार को दिया दिलासा

शिवराज ने प्रदेश सरकार पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस का रवैया ठीक नहीं था, संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड करने से कुछ नहीं होगा. उनके खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि वे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को एक पत्र लिखेंगे, ताकि जितने भी आरोपी ऐसे संवेदनशील मामलों ने अभी तक फांसी की सजा पा चुके हैं, उन्हें जल्द से जल्द फांसी दे दी जाए.

मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद काफी नहीं है. प्रदेश में अपराध की सारी हदें पार हो गयी है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. प्रशासन का मनोबल भी टूट गया है. सरकार जल्द ही कुछ करें नहीं तो बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details