मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के सलाहकार का नाम बताने वाले को दूंगा 1 लाख का इनाम: सीएम शिवराज - सीएम शिवराज

विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटे सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि राहुल गांधी के सलाहकार का नाम बताने वाले को एक लाख रुपए का इनाम दूंगा. पढ़िए पूरी खबर...

shivraj singh chauhan
सीएम शिवराज

By

Published : Jul 10, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 6:46 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी वर्चुअल रैली के जरिए पक्ष में माहौल बनाने में जुटी है. इस क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल रैली के माध्यम से अंबाह विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि कोई राहुल गांधी के सलाहकार का नाम बताएगा तो मैं उसे 1 लाख रुपए का इनाम दूंगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चीन में तैनात हमारे सेना के जवानों ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, लेकिन राहुल गांधी के बयान जिस तरीके से सामने आते हैं, ऐसा लगता है पता नहीं उन्हें सलाह कौन देता है. यदि कोई उनके सलाहकार का नाम जो बता देगा तो मैं उसे 1 लाख का इनाम दूंगा.

सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंबाह के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमें इस बार सरकार बनानी नहीं है, बल्कि सरकार बचानी है.

विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी हर रोज अलग-अलग विधानसभा में वर्चुअल रैली कर कार्यकर्ताओं में चुनावी माहौल बनाने के लिए जोश भर रही है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details