भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी वर्चुअल रैली के जरिए पक्ष में माहौल बनाने में जुटी है. इस क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल रैली के माध्यम से अंबाह विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि कोई राहुल गांधी के सलाहकार का नाम बताएगा तो मैं उसे 1 लाख रुपए का इनाम दूंगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चीन में तैनात हमारे सेना के जवानों ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, लेकिन राहुल गांधी के बयान जिस तरीके से सामने आते हैं, ऐसा लगता है पता नहीं उन्हें सलाह कौन देता है. यदि कोई उनके सलाहकार का नाम जो बता देगा तो मैं उसे 1 लाख का इनाम दूंगा.