भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय दिल्ली के दौरे पर हैं. प्रदेश में उपचुनाव को लेकर हलचल है. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच प्रदेश में विकास के मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में सैनिक स्कूल खुलवाने की बात भी राजनाथ सिंह के सामने रखी. इस क्षेत्र के युवाओं का रुख सेना की तरफ अधिक होने से इस बात को लेकर चर्चा हुई.
सीएम शिवराज ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, चंबल क्षेत्र में सैनिक स्कूल खुलवाने को लेकर चर्चा - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के युवाओं की सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने में विशेष रुचि होती है. चंबल क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री से इस क्षेत्र में सैनिक स्कूल खुलवाने के बारे में चर्चा की है.
मुख्यमंत्री की रक्षा मंत्री से मुलाकात
बता दें कि प्रदेश में 24 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सभी दल के नेता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हैं. बीजेपी-कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर सियासी तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चुनाव के इस माहौल में शिवराज सिंह का दिल्ली दौरा कितना कारगार साबित होता है यह तो वक्त ही बताएगा.