भोपाल। दिल्ली हिंसा पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया है. इमरान खान ने ये ट्वीट हिंदी भाषा में किया है, जिसमें उन्होंने कई शब्द गलत लिखे हैं. इमरान खान के ट्वीट पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी लेते हुए करारा जवाब दिया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को शिवराज सिंह चौहान ने उन्हीं के शब्दों में दिया जवाब - wrong spelling of hindi words
दिल्ली हिंसा पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट करते वक्त हिंदी के कई गलत शब्द लिखे, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया.
दरअसल नफरत और आतंक का पर्याय बन चुका पाकिस्तान हिंदुस्तान में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तान अब हिंदुस्तान को मानवता का पाठ पढ़ा रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया है कि दिल्ली हिंसा में आरएसएस का हाथ है.
इमरान खान ने अपने ट्वीट में हिंदी के कई शब्द लिखने में बड़ी गलती की है. जिस पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गलत शब्दों को कोट करते हुए लिखा है कि 'जब अनतकवाडियो अपनी घुस्बाथिये फ़ोर्स का निर्दई अतांक हिंदी भाषा के ऊपर कातरता से फैलाते है तब ऐसा हो जाता है, खान साहब!'