भोपाल। बैरागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी में हुई शिवम मिश्रा की मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मृतक के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने सरकार से पूरे मामले की CBI जांच कराने की मांग की है और ऐसा न होने पर लंबी लड़ाई लड़ने की चेतावनी भी दी है.
शिवम की मौत पर बोले शिवराज, 'नरपिशाचों के लिए सजा चाहिए, लीपापोती नहीं चलेगी' - bhopal
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार से शिवम मिश्रा की मौत की सीबीआई जांच करने की मांग की है. साथ ही उसकी बहन के लिए नौकरी की मांग भी की है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस परिवार के पास कोई सहारा नहीं बचा है, ऐसे में सरकार को शिवम की बहन को नौकरी देनी चाहिए, ताकि वो अपने घर को संभल सके. उन्होंने शिवम मिश्रा की मौत के जिम्मेदारों को नरपिशाच बताते हुए सरकार से पूरे मामले की CBI जांच कर आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि वो जनता के साथ कल भारतमाता चौराहे पर धरना देंगे. शिवराज सिंह ने कहा कि अगर सरकार इन नरपिशाचों को सजा नहीं देती है, तो वो सरकार को नहीं छोड़ेंगे, वो लंबी लड़ाई लड़ेंगे.