मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवम की मौत पर बोले शिवराज, 'नरपिशाचों के लिए सजा चाहिए, लीपापोती नहीं चलेगी'

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार से शिवम मिश्रा की मौत की सीबीआई जांच करने की मांग की है. साथ ही उसकी बहन के लिए नौकरी की मांग भी की है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jun 20, 2019, 2:17 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 3:04 PM IST

भोपाल। बैरागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी में हुई शिवम मिश्रा की मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मृतक के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने सरकार से पूरे मामले की CBI जांच कराने की मांग की है और ऐसा न होने पर लंबी लड़ाई लड़ने की चेतावनी भी दी है.

शिवम की मौत पर बयान देते शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस परिवार के पास कोई सहारा नहीं बचा है, ऐसे में सरकार को शिवम की बहन को नौकरी देनी चाहिए, ताकि वो अपने घर को संभल सके. उन्होंने शिवम मिश्रा की मौत के जिम्मेदारों को नरपिशाच बताते हुए सरकार से पूरे मामले की CBI जांच कर आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि वो जनता के साथ कल भारतमाता चौराहे पर धरना देंगे. शिवराज सिंह ने कहा कि अगर सरकार इन नरपिशाचों को सजा नहीं देती है, तो वो सरकार को नहीं छोड़ेंगे, वो लंबी लड़ाई लड़ेंगे.

Last Updated : Jun 20, 2019, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details