मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश सियासी संकटः शिवराज बोले ये कांग्रेस का आंतिरक मामला, नरोत्तम ने कहा जुगाड़ की सरकार का गिरना तय था

मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच बीजेपी सक्रिय हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां इसे कांग्रेस का आंतरिक मामला बताया है, तो वहीं नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि ये जुगाड़ की सरकार, इसका गिरना तय है.

shivraj-singh-chauhan-and-narottam-mishra-statement-on-madhya-pradesh-political-crisis
मध्यप्रदेश सियासी संकट

By

Published : Mar 10, 2020, 8:33 AM IST

दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी बवाल पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. हमने पहले दिन कहा था कि, हमें सरकार को नीचे लाने में कोई दिलचस्पी नहीं है.'

मध्यप्रदेश सियासी संकट

इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता को होली की शुभकामनाएं दी और कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया की जयंती पर श्रद्धांजलि दी.

वहीं बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, वे तो शुरू से ही कह रहे थे कि, ये सरकार अपने बोझ की वजह से गिरेगी. उन्होंने कहा कि बार-बार झूठ बोला गया कि, हॉर्स ट्रेडिंग हुई है. विधायकों को बंधक बनाया गया है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, बाद में सामने आया कि विधायक तीर्थ यात्रा पर गए थे और फिर लौट-लौट कर आ गए. पूर्व मंत्री ने का कहा कि, इस सरकार का आधार ही झूठ था.

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी पर पूर्व मंत्री ने कहा कि, ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है, बीजेपी को इससे कोई लेना-देना नहीं है.

इसके अलावा प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि, पहले जगह तो बने, तब विचार किया जाएगा. विचार के लिए हर विंडो खुली हुई है. किसी भी पार्टी के लिए पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. खंडित बहुमत के साथ जोड़-तोड़ के साथ सरकार बनाई गई थी, बीजेपी तो पहले से ही कह रही थी कि ये सरकार कभी भी भर-भराकर गिर जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details