भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के मौके पर घोषणाओं का पिटारा फिर से खोल दिया है, जिसका सीधा असर 2023 के चुनाव पर पड़ेगा. साढ़े चार लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियो को शिवराज सिंह ने अपने जन्मदिन पर बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री चौहान अपने जन्मदिन के मौके पर विदिशा स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कर्मचारियाें को 1 अप्रैल से 31 फीसदी डीए देने की घोषणा की है. इन कर्मचारियों की काफी समय से डीए की राशि प्रदान करने की मांग चल रही है, लेकिन अभी तक उन्हें राशि आवंटित नहीं की गई थी.
दीवापली पर 12 से बढ़कर 20 फीसद हुआ था महंगाई भत्ता
2021 में दीवापली के मौके पर शासकीय सेवकों के मंहगाई भत्ते का दर 12 से बढ़ाकर 20 फीसदी किया गया था. फिलहाल शासकीय कर्मियों व पेंशनरों को 20 फीसदी की दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब यह 20 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी किया जाएगा.