मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जन्मदिन पर CM का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता 20% से बढ़ाकर 31% किया, जानें किसका बढ़ेगा कितना वेतन - केंद्र के समान मिलेगा महंगाई भत्ता

मप्र में साढ़े चार लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियो को शिवराज सिंह ने अपने जन्मदिन पर बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री चौहान इस मौके पर विदिशा स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कर्मचारियाें को 1 अप्रैल से 31 फीसदी डीए देने की घोषणा की है. (shivraj singh birthday) (da increased to 31 percent in mp)

mp dearness allowance increased from 20 % to 31%
सीएम शिवराज के जन्मदिन पर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा

By

Published : Mar 5, 2022, 11:01 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के मौके पर घोषणाओं का पिटारा फिर से खोल दिया है, जिसका सीधा असर 2023 के चुनाव पर पड़ेगा. साढ़े चार लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियो को शिवराज सिंह ने अपने जन्मदिन पर बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री चौहान अपने जन्मदिन के मौके पर विदिशा स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कर्मचारियाें को 1 अप्रैल से 31 फीसदी डीए देने की घोषणा की है. इन कर्मचारियों की काफी समय से डीए की राशि प्रदान करने की मांग चल रही है, लेकिन अभी तक उन्हें राशि आवंटित नहीं की गई थी.

दीवापली पर 12 से बढ़कर 20 फीसद हुआ था महंगाई भत्ता
2021 में दीवापली के मौके पर शासकीय सेवकों के मंहगाई भत्ते का दर 12 से बढ़ाकर 20 फीसदी किया गया था. फिलहाल शासकीय कर्मियों व पेंशनरों को 20 फीसदी की दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब यह 20 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी किया जाएगा.

इस तरह बढ़ेगा वेतन

31% महंगाई भत्ता प्रतिमाह मिलेगा लाभ
चतुर्थ श्रेणी 1705 से 3058
तृतीय श्रेणी 2145 से 7711
द्वितीय श्रेणी 6171 से 12518
प्रथम श्रेणी 13541 से 22253

शिवराज सफरनामाः 63 के हुए सीएम, 'पांव-पांव वाले भैया' से ऐसे बने प्रदेश के 'मामा'

लाडली लक्ष्मियों को कॉलेज में एडमिशन पर मिलेगा 25 हजार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, प्रदेश की लाडली लक्ष्मियों का भविष्य बेहतर बने इसके लिए हम लगातार योजनाएं बना रहे हैं. हमने फैसला किया है कि अब लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पूर्व में मिलने वाले लाभ के अलावा, उनके कॉलेज में एडमिशन होने पर 25 हजार रुपये की राशि अलग से दी जाएगी।

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details