भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर नागरिकता संशोधन कानून पर सियासी बवाल मच गया है. आज ही कमलनाथ सरकार की कैबिनेट ने सीएए के विरोध में प्रस्ताव लाने के लिए संकल्प पारित किया गया है. जिसके बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सीएम कमलनाथ आप कुछ भी कर लें पूरे देश में सीएए लागू होकर ही रहेगा.
कमलनाथ कैबिनेट में CAA के खिलाफ प्रस्ताव पास, शिवराज बोले 'लागू होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती' - Proposal Passed against CAA
कमलनाथ सरकार की कैबिनेट में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाने के लिए संकल्प पारित किया गया है. जिसके बाद शिवराज सिंह ने साफ कर दिया है की कुछ भी हो जाए. सीएए को लागू होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती.
शिवराज सिंह ने कहा कि 'कमलनाथ जी, आपने मुख्यमंत्री बनने के लिए संविधान में सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, यह शपथ ली है और आप सीएए का विरोध कर रहे हैं. इस कानून को संसद ने बनाया है और आप इसे वापस लेने की बात कह रहे हैं. CAA तो लागू होकर रहेगा, इसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है.
शिवराज सिंह ने सीएम कमलनाथ ने पूछा कि आखिर क्यों इस कानून का विरोध कर रहे हैं. यह कानून नागरिकता देने वाला कानून है. इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ में कमलनाथ कैबिनेट में संकल्प पारित होने पर पर नेता प्रतिपक्ष ने भी कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि यह प्रस्ताव शून्य है, कमलनाथ सरकार शेखचिल्ली की तरह काम कर रही है.