मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए क्यों केजरीवाल से शिवराज ने कहा- 'कहां मूंछ का बाल, कहां पूंछ का बाल' - दिल्ली विधानसभा चुनाव

केजरीवाल के अमित शाह से बहस करने वाले बयान पर शिवराज सिंह ने पलटवार किया है, उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल से बहस करने के लिए तो भाजपा का कोई साधारण कार्यकर्ता ही काफी है.

shivraj singh attack arvind kejriwal
केजरीवाल के बयान पर शिवराज का पलटवार

By

Published : Feb 5, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 11:36 PM IST

भोपाल/दिल्ली।आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि, अमित शाह आएं, जहां कहेंगे जब कहेंगे मैं उनके साथ हर मुद्दे पर डिबेट करने के लिए तैयार हूं. उनके इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पलटवार किया है.

केजरीवाल के बयान पर शिवराज का पलटवार

सीएम केजरीवाल के बयान पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह ने कहा है कि अमित शाह जी और केजरीवाल की कोई तुलना है, कहां मूंछ का बाल, कहां पूंछ का बाल. केजरीवाल को बहस करनी है तो भाजपा का कोई साधारण कार्यकर्ता ही उनके साथ बहस कर लेगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बहस की चुनौती दी थी. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि, अमित शाह जी दिल्ली में कह रहे हैं कि वो सीएम बना लेंगे उन्हें वोट दो. जिसके बाद तो अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अमित शाह जी को वो आमंत्रित करते हैं डिबेट करने के लिए.

Last Updated : Feb 5, 2020, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details