मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सिंह ने जीवनदायिनी मां नर्मदा के सरंक्षण की ट्वीट कर अपील की - अवैध रेत उत्खनन को रोकने का संकल्प

शिवराज सिंह ने मां नर्मदा के सरंक्षण को लेकर अपील करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने मां नर्मदा के संरक्षण के लिए तट पर पौधे लगाने और अवैध रेत उत्खनन को रोकने का संकल्प लेने की बात कही है.

Shivraj Singh
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

By

Published : Mar 14, 2020, 9:13 AM IST

भोपाल। 'इंटरनेशनल डे ऑफ एक्शन ऑर रिवर्स' के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा के संरक्षण के लिए ट्वीट कर सरकार और जनता से मां नर्मदा की रक्षा के लिए अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'जीवनदायिनी नदियों की रक्षा के लिए केवल सरकार और संगठनों की ओर आस लगाकर देखने से काम नहीं चलेगा, बल्कि हम सबको इस पुनीत ध्येय की प्राप्ति के लिए सक्रिय भागीदारी निभानी होगी. आइए संकल्प लें और साथ कदम बढ़ाएं.

लगातार बढ़ रहे नदियों में प्रदूषण और अस्तित्व को बचाने के लिए आज का दिन मनाया जाता है,ताकि लोगों को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हो और जीवनदायिनी नदियों को लेकर सरकार और जनता साथ मिलकर जरूरी कमद उठाए.

आगे शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लोगों से नदी के तट पर पौधे लगाने की अपील करते हुए लिखा है कि ' नदियां हमारी माता हैं, इनकी रक्षा से ही धरा पर जीवन बचेगा. आइये, हम सब मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी मां नर्मदा के संरक्षण के लिए इसके तट पर पौधे लगाने और अवैध रेत उत्खनन को रोकने का संकल्प लें'.

मां नर्मदा के अस्तित्व को बचाने के प्रयास

हालांकि प्रदेश में नदियों के बचाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. इससे सिर्फ नदी नहीं बल्कि पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा रहा है. ऐसे कोई भी कार्य जिससे नदियों में प्रदूषण फैलता या उसका अस्तित्व खतरे में पड़ता है, इसके लिए जनसमुदाय के साथ ही कई संस्थाएं काम कर रही हैं ताकि वे नदियों को बचा सकें. नर्मदा नदी पर बांधों के खिलाफ आंदोलन करने वालों में मेधा पाटकर की अहम भूमिका रही है. इनके साथ ही शहर के साहित्यकार अमृतलाल वेगड़ ने भी नर्मदा को संरक्षित करने के लिए काफी काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details