मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी के निधन पर सीएम शिवराज और पूर्व सीएम ने जताया दुख - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी के निधन पर दुख जताया है.

shivraj singh and kamalnat tribue to shatrughna panmjwani
डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी के निधन पर सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया दुख

By

Published : Apr 9, 2020, 2:54 PM IST

भोपाल।डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है कि दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा और कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध लड़ते हुए बलिदान हो जाने वाले डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी जी की आत्मा की शांति के लिए हम सब प्रदेशवासी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. आप जैसे महामानव को कभी भुलाया न जा सकेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि इंदौर में कोरोना से जंग लड़ते हुए डॉ. शत्रुध्न पंजवानी की दुखद मृत्यु की जानकारी मिली. ऐसे कर्मवीर योद्धा को नमन. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें. हम सब मिलकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details