भोपाल।डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है कि दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा और कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध लड़ते हुए बलिदान हो जाने वाले डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी जी की आत्मा की शांति के लिए हम सब प्रदेशवासी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. आप जैसे महामानव को कभी भुलाया न जा सकेगा.
डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी के निधन पर सीएम शिवराज और पूर्व सीएम ने जताया दुख - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी के निधन पर दुख जताया है.
डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी के निधन पर सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि इंदौर में कोरोना से जंग लड़ते हुए डॉ. शत्रुध्न पंजवानी की दुखद मृत्यु की जानकारी मिली. ऐसे कर्मवीर योद्धा को नमन. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें. हम सब मिलकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करें.