मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अभिनेत्री विद्या बालन से क्षमा मांगे शिवराज सरकार, मंत्रियों को संयम सिखाएं सीएम: एमपी कांग्रेस - अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म शूटिंग रुकी

फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन के फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है, बताया जा रहा है कि मंत्री विजय शाह की फरमाइश नहीं मानने पर ऐसा किया गया है. जिसके बाद एमपी कांग्रेस ने शिवराज सरकार से अपील की है कि मंत्रियों के व्यवहार में संयम की हिदायत दें, और प्रदेश की लाज बचाएं.

shivraj
विद्या बालन

By

Published : Nov 28, 2020, 2:31 PM IST

भोपाल।फिल्म की शूटिंग के मामले में मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंची फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन की शूटिंग मंत्री विजय शाह के इशारे पर बंद करा दी गई. मंत्री के द्वारा शूटिंग बंद कराने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस का कहना है कि अपनी इच्छाओं की अभिव्यक्ति के लिए अधीर मंत्रियों के व्यवहार में संयम की हिदायत दें, और मुख्यमंत्री प्रदेश की लाज बचाएं.

'शिवराज सरकार मांगे माफी'

'मंत्रियों को संयम की सीख दिलाएं मुख्यमंत्री'
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि हमें हैरानी होती है कि विख्यात अभिनेत्री विद्या बालन द्वारा एक मंत्री के डिनर के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करने पर उनकी शूटिंग में बाधाएं उत्पन्न की गई. इससे मध्यप्रदेश की बदनामी हुई है. कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह से आग्रह किया है कि वह ऐसी मंत्रियों को संयम की सीख दें, जो अपनी इच्छाओं को व्यक्त करने में अत्यंत अधीर होते हैं.

विद्या बालन से माफी मांगे शिवराज सरकार
कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि मध्यप्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता की तरफ से शिवराज सरकार को विद्या बालन से माफी मांगनी चाहिए, और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में इस तरह की किसी भी गतिविधि में अपनी शक्ति दिखाने के लिए बाधाएं उपस्थित नहीं की जाएंगी. दरअसल मंत्री विजय शाह ने विद्या बालन को डिनर पर बुलाया था, लेकिन वह जब डिनर पर नहीं पहुंची तो मंत्री ने अपने ओहदे का उपयोग करते हुए शूटिंग बंद करा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details