भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत का तापमान लगातार चढ़ता ही जा रहा है. बीजेपी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है. बैठक से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ये बैठक सिर्फ और सिर्फ राज्यसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए रखी गई है.
सिर्फ राज्यसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए हुई विधायक दल की बैठक: शिवराज सिंह - Shivraj Singh Chauhan
मध्यप्रदेश की राजनीति में आया भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक चल रही है. जिसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बैठक केवल राज्यसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए रखी है.
सोमवार की शाम प्रदेश के मंत्रियों के सामूहिक इस्तीफे और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच बीजेपी ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई थी. बैठक से पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये बैठक सिर्फ राज्यसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने को लेकर रखी गई है. जिसमे प्रदेश से दोनों सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति पर चर्चा की जा रही है. इस दौरान शिवराज सिंह ने विधायक दल का नेता चुने जाने के सवाल को टालते हुए कहा कि सवाल ही नहीं उठता.