मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश बना रही कमलनाथ सरकारः शिवराज सिंह - Chief Minister Kamal Nath

नई शराब नीति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश को आगे बढ़ाने की बजाए नशे में डूबाने की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही कहा कि प्रदेश को मदिरा प्रदेश बना रहे हैं.

Shivraj said 'Madhya Pradesh is becoming a Madera state'
शिवराज ने कहा 'मदिरा प्रदेश बन रहा मध्यप्रदेश'

By

Published : Jan 11, 2020, 4:00 PM IST

भोपाल। प्रदेश में नई शराब नीति को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच पत्राचार का दौर चल रहा है. शराब नीति का विरोध करते हुए, जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को पत्र लिखकर इस नीति में बदलाव करने को कहा था. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश को आगे बढ़ाने की बजाए नशे में डूबाने की तैयारी कर रहे हैं.

शिवराज ने कहा 'मदिरा प्रदेश बन रहा मध्यप्रदेश'
दरअसल नई शराब नीति के अनुसार अब शराब ठेकेदार एक दुकान के साथ ही एक और नई उप दुकान खोल सकते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया है कि आखिर इस तरीके का फैसला सरकार ने शराब माफिया के दबाव में लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कमलनाथ सरकार मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने की तैयारी कर रही है. शिवराज ने अपने कार्यकाल के दौरान शराबबंदी के प्रयास को लेकर बताया कि हमने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 78 दुकानों को बंद किया था, तो वहीं नई दुकान नहीं खोलने का फैसला भी लिया था, लेकिन अब कमलनाथ सरकार इस तरीके का प्रयोग कर प्रदेश को नशे में डूबाने की तैयारी में है.

आपको बता दें नई शराब नीति को लेकर पूर्व सीएम ने कमलनाथ को पत्र लिखकर अपनी बात कही थी और उसी पत्र के जवाब में स्वराज ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details