भोपाल। प्रदेश में नई शराब नीति को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच पत्राचार का दौर चल रहा है. शराब नीति का विरोध करते हुए, जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को पत्र लिखकर इस नीति में बदलाव करने को कहा था. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश को आगे बढ़ाने की बजाए नशे में डूबाने की तैयारी कर रहे हैं.
मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश बना रही कमलनाथ सरकारः शिवराज सिंह - Chief Minister Kamal Nath
नई शराब नीति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश को आगे बढ़ाने की बजाए नशे में डूबाने की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही कहा कि प्रदेश को मदिरा प्रदेश बना रहे हैं.
शिवराज ने कहा 'मदिरा प्रदेश बन रहा मध्यप्रदेश'
आपको बता दें नई शराब नीति को लेकर पूर्व सीएम ने कमलनाथ को पत्र लिखकर अपनी बात कही थी और उसी पत्र के जवाब में स्वराज ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई.