मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बदले बदले शिवराज, भविष्य की भूमिका के बारे में बोले पूर्व सीएम - शिवराज बोले जो पार्टी कहेगी वो करूंगा

Shivraj Meet JP Nadda In Delhi: एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को हाईकमान से बुलावा आया था. जिसके बाद पूर्व सीएम दिल्ली पहुंचे और वहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शिवराज ने भविष्य में अपनी भूमिका के बारे में भी बताया.

Shivraj Meet JP Nadda In Delhi
जेपी नड्डा से मिले शिवराज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 3:44 PM IST

शिवराज ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एक कार्यकर्ता के रूप में मेरे लिए पार्टी जो भूमिका तय करेगी, मैं वही काम करूंगा. हालांकि अभी ये सपष्ट नहीं हुआ है कि शिवराज की पार्टी में भूमिका क्या होगी. बाकी एमपी में लाड़ली बहनों के उमड़ रहे प्रेम पर उन्होंने कहा कि ये भाई बहन का अटूट प्रेम है जो अमर है. मीडिया के बार बार पूछे जाने पर भी शिवराज ने स्पष्ट नहीं किया, लेकिन बार बार दोहराया कि पार्टी जो कहेगी वो करूंगा.

क्या मिल गया शिवराज को पार्टी का इशारा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बाहर आए शिवराज की जुबान पर एक वाक्य बरबस ही चला रहा था. कमोबेश उनसे किए गए हर सवाल का जवाब ही ये होता कि जो पार्टी तय करेगी वो करेंगे. शिवराज ने बार-बार दोहराया कि पार्टी जिस भूमिका में रखेगी अब उसी भूमिका में रहेंगे. क्या पार्टी हाईकमान की तरफ से उन्हें इशारा कर दिया गया है. इस मुलाकात के पहले शिवराज के तेवर अलग थे. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि दिल्ली जाकर अपने लिए कुछ मांगने के बजाए मैं मरना ज्यादा पसंद करूंगा.

तो क्या दक्षिण भेजे जाएंगे शिवराज: मीडिया से बातचीत में शिवाराज ने कहा कि उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा की जवाबदारी दी गई है. फिलहाल उन्हें दक्षिण भेजा जा रहा है. हालांकि अब उनकी अगली भूमिका राजय में होगी या केन्द्र में संगठन में होगी या सरकार में, इसे लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कुछ भी खुलासा नहीं किया है. उन्होंने इतना जरुर कहा कि मिशन भाव से जब काम किया जाता है, तो मिशन ही ये तय करता है कि आप क्या करेंगे.

जेपी नड्डा का स्वागत करते शिवराज

यहां पढ़ें...

शिवराज की हंसी खुशी रवानगी तय: जिस तरह से सत्ता से बेदखल होने के बाद से शिवराज के वीडियो सोशल मीडिया पर चलाए या चलवाए जा रहे थे. उसके बाद शिवराज की हाईकमान से ये मीटिंग बहुत अहम मानी जा रही थी. इस मीटिंग के बाद शिवराज की बॉडी लैंग्वेज और बयान ने बता दिया है कि इन सारे सियासी स्टंट के बावजूद शिवराज पार्टी लाइन क्रास करने वाले नहीं हैं.

Last Updated : Dec 19, 2023, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details