भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एक कार्यकर्ता के रूप में मेरे लिए पार्टी जो भूमिका तय करेगी, मैं वही काम करूंगा. हालांकि अभी ये सपष्ट नहीं हुआ है कि शिवराज की पार्टी में भूमिका क्या होगी. बाकी एमपी में लाड़ली बहनों के उमड़ रहे प्रेम पर उन्होंने कहा कि ये भाई बहन का अटूट प्रेम है जो अमर है. मीडिया के बार बार पूछे जाने पर भी शिवराज ने स्पष्ट नहीं किया, लेकिन बार बार दोहराया कि पार्टी जो कहेगी वो करूंगा.
क्या मिल गया शिवराज को पार्टी का इशारा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बाहर आए शिवराज की जुबान पर एक वाक्य बरबस ही चला रहा था. कमोबेश उनसे किए गए हर सवाल का जवाब ही ये होता कि जो पार्टी तय करेगी वो करेंगे. शिवराज ने बार-बार दोहराया कि पार्टी जिस भूमिका में रखेगी अब उसी भूमिका में रहेंगे. क्या पार्टी हाईकमान की तरफ से उन्हें इशारा कर दिया गया है. इस मुलाकात के पहले शिवराज के तेवर अलग थे. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि दिल्ली जाकर अपने लिए कुछ मांगने के बजाए मैं मरना ज्यादा पसंद करूंगा.