भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशीलता एक बार फिर देखने को मिली. उन्होंने सड़क किनारे पड़े एक घायल बाइक सवार को देखकर अपना काफिला रोक दिया और पीड़ित को अपनी कार से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
सड़क हादसे में घायल को देख ठहर गए पूर्व सीएम शिवराज, अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल - jansampark
भोपाल में ईदगाह हिल्स पर शिवराज सिंह ने सड़क हादसे में घायल एक शक्स की मदद की और उसे अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया.
![सड़क हादसे में घायल को देख ठहर गए पूर्व सीएम शिवराज, अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3243151-thumbnail-3x2-shv.jpg)
राजधानी की ईदगाह हिल्स पर मेहरबान सिंह नाम का एक युवक सड़क हादसे में घायल हो गया, इसी दौरान उस इलाके में जनसंपर्क पर निकले शिवराज की नजर घायल युवक पर पड़ गई. जिसके बाद आनन-फानन में शिवराज सिंह ने अपना काफिला रोका और खून से लथपथ इस शक्स को अपनी गाड़ी से अस्पपताल पहुंचाया.
शिवराज सिंह संवेदनशील नेताओं में एक माने जाते है. इससे पहले भी शिवराज इसी तरह राह चलते लोगों कि मदद करते देखे जा चुके हैं. ईदगाह हिल्स पर इस शक्स की मदद करते हुए उन्होंने फिर अपनी इसी छवि को बरकरार रखा है.