भोपाल। उज्जैन में पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम शिवराज कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. केंद्र की तमाम योजनाओं की मध्यप्रदेश में क्रियान्वयन की पूरी रिपोर्टिंग पीएम मोदी को सीएम शिवराज देंगे. पीएम के दौरे से पहले सीएम शिवराज भोपाल की प्रशासन अकादमी में 2 दिन तक केंद्र व राज्य की सभी योजनाओं पर डिस्कशन करेंगे. विषय विशेषज्ञ भी मार्गदर्शन देंगे.
सरकारी स्कूलों के बच्चों को 40 हजार मैट्रिक टन मूंग बांटेगी शिवराज सरकार
दो दिन तक होगा मंथन :आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की कार्य योजना की समीक्षा भी सीएम करेंगे. खासतौर से जो केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, उसकी पूरी प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार कर पीएम मोदी के सामने रखी जायेगी. इसमें बताया जाएगा कि मध्य प्रदेश 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के योगदान में किस तरह से अपनी भूमिका निभाएगा. चिंतन शिविर में चुनावी साल को देखते हुए अगले एक साल के टारगेट होंगे और उन्हें समय सीमा में पूरा करने के लिए टारगेट भी तय हो जाएगा. 7 और 8 अक्टूबर को होने वाली बैठक में चिंतन सत्ता के कामकाज का होगा.
Shivraj Govt Chintan Shivir, BJP shivir Bhopal, Status government schemes