भोपाल।मध्यप्रदेश में आदिवासियों के लिए हर वो ऐलान जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (cm shivraj singh) कर चुके हैं, उन्हें पूरा करने में पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) जुटे हैं. सम्मेलन के पहले सीएम चाहते हैं कि जो भी उन्होंने घोषणा की हैं वह पूरी हो जाएं.
आदिवासी इलाकों मे बंटेगा घर-घर मुफ्त राशन
इसी कड़ी में प्रदेश के 89 आदिवासी ब्लॉक के 500 बेरोजगार आदिवासी युवा (unemployed tribe youth) को शिवराज सरकार (shivraj government) 15 नवंबर को वाहन वितरित करेगी. इन वाहनों से आदिवासी अंचलों के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के हितग्राहियों को घर-घर राशन दिया जाएगा. इसी दिन मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना (ration aapke dwar yojna) का आगाज कर रहे हैं. प्रदेश के सभी आदिवासी विकास खंडों में योजना का संचालन किया जाना है.
युवाओं को चाबी सौंपेगी भाजपा
योजना के तहत आदिवासियों को किसी दुकान में राशन लेने नहीं जाना, बल्कि राशन उसके घर पहुंचेगा. घर-घर राशन पहुंचाने के लिए सरकार क्षेत्र के आदिवासी हितग्राहियों को ही राशन घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी देने जा रही है. शिवराज सरकार 1 से 2 टन परिवहन क्षमता वाले वाहन क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को देंगे पीएम मोदी के सामने. आदिवासी युवा बेरोजगारों को वाहनों की चाबी सौंपी जाएगी.
बैंक ऑफ इंडिया देगा लोन
आदिवासी युवा को सरकार बैंक ऑफ इंडिया (bank of india) से लोन दिलाएगी, जिसका ब्याज 7.40 प्रति वर्ष होगा, जोकि 7 साल में चुकाना होगा. बैंक मार्जिन मनी (margin money) भी शिवराज सरकार देगी. 1 से 2 टन वाहन पर 3 लाख रुपये 1 टन तक क्षमता वाले वाहन पर 2 लाख रुपये की एकमुश्त मार्जिन मनी शिवराज सरकार देगी. हर हितग्राही को सिर्फ 25000 रुपये भर जमा करने हैं. कर्ज की अदायगी हितग्राही को मिलने वाले मासिक किराए से ली जाएगी.