भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) के बस ऑपरेटरों (bus operators) ने कोरोना काल में बसों पर लगने वाले टैक्स (Tax) को माफ करने की मांग की थी. कैबिनेट ने इस पर चर्चा के बाद बस ऑपरेटर्स का तीन महीने का टैक्स माफ कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी.
परिवहन मंत्री से ऑपरेटरों ने की थी मांग
दरअसल, मध्यप्रदेश के बस ऑपरेटर ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से इस संबंध में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल के 3 माह अप्रैल, मई और जून का यात्री बसों का टैक्स माफ करने की मांग की रखी थी. परिवहन मंत्री ने बस ऑपरेटरों से हड़ताल पर नहीं जाने की गुजारिश की थी. बस ओपेरटर्स को भरोसा दिलाया था की मुख्यमंत्री से चर्चा करने के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा.