मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्रकारों को शिवराज सरकार की सौगात, कोरोना होने पर मुफ्त होगा इलाज - कोरोना होने पर होगा मुफ्त में इलाज

अब मध्य प्रदेश के पत्रकारों को कोरोना से संक्रमित होने पर उनका इलाज प्रदेश की सरकार मुफ्त में कराएगी, सरकार के मुताबिक अधिमान्य और गैर-अधिमान्य दोनों श्रेणियों के पत्रकारों को यह सुविधा दी जाएगी.

Shivraj government gift to journalists, treatment will be free for corona
पत्रकारों को शिवराज सरकार की सौगात, कोरोना होने पर मुफ्त होगा इलाज

By

Published : May 14, 2021, 12:21 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी पत्रकारों को कोरोना संक्रमण होने पर मुफ्त में इलाज कराने का फैसला किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार और उनके परिवार की सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया है.

मध्य प्रदेश सरकार के मुताबिक प्रदेश में कार्यरत सभी पत्रकार सरकार के इस फैसले के लिए योग्य होंगे, इस अधिमान्य और गैर-अधिमान्य श्रेणी के पत्रकार शामिल है. मध्य प्रदेश के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में काम करने वाले सभी पत्रकारों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सरकार उनका बेहतर इलाज कराएगी, यह इलाज सरकारी और निजी दोनों ही अस्पतालों में कराया जा सकता है.

MP में अधिमान्य प्राप्त पत्रकार भी फ्रंटलाइन वर्कर्स, CM ने किया ऐलान

हालांकि सरकार से अनुबंधित निजी अस्पतालों में ही मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी. सरकार के इस फैसले में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, कैमरामैन, फोटोग्राफर सभी को शामिल किया जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश में अधिमान्य और ग़ैर-अधिमान्य पत्रकारों को पहले से ही पत्रकार बीमा योजना के अंतर्गत इलाज की व्यवस्था की गई है वहीं पत्रकार कल्याण योजना द्वारा सहायता भी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details