भोपाल।आखिरकार मध्यप्रदेश मेंबस ऑपरेटर्स को शिवराज सरकार ने बड़ी राहत दी है. लंबी जद्दोजहद के बाद प्रदेश सरकार ने बसों के 5 महीने के रोड टैक्स को माफ करने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले के बाद अब प्रदेशभर में पूरी क्षमता के साथ बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में बस संचालकों एवं उससे जुड़े लोगों की परेशानियों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. फैसले के तहत एक 1 अप्रैल से 31 अगस्त का बसों का रोड टैक्स माफ किया गया है.