भोपाल।बकाया बिजली बिल जमा कराने के लिए शिवराज सरकार एक नई योजना लेकर आई है. इसमें एकमुश्त बकाया बिल जमा करने पर सरचार्ज की राशि के अलावा बिल में 40 फीसदी राशि की छूट दी जाएगी. कैबिनेट की बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रजेंटेशन के बाद इसका निर्णय लिया गया है. वहीं कैबिनेट की बैठक में करीब एक दर्जन प्रस्तावों पर सहमति दी गई. बैठक में प्रदेश में 4 नई तहसील शुरू करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी.
छह किश्तों में जमा कर सकेंगे बकाया राशि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में राज्य मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में ऊर्जा विभाग का प्रजेंटेशन दिया गया. प्रजेंटेशन के दौरान निर्णय लिया गया कि घरेलू बिजली बिल की बकाया राशि जमा कराने वालों के लिए योजना शुरू की जाएगी. सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि यदि कोई अपना पूरा बिल जमा करता है, तो बिल पर लगे सरचार्ज की राशि को खत्म किया जाएगा. इसके अलावा बकाया राशि को 40 फीसदी कम किया जाएगा.
बकाया बिल जमा करने के लिए छह किश्तों का विकल्प भी रहेगा. यदि कोई छह किश्तों में बकाया राशि जमा करता है तो उन्हें 25 फीसदी की छूट का लाभ दिया जाएगा. ऊर्जा विभाग को लेकर अलग से समीक्षा की जाएगी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का 9 थीम वाला मास्टर प्लान, मध्य प्रदेश का होगा चौतरफा विकास
कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर
- भोपाल के चार हाॅस्पिटल का अपग्रेट किया जाएगा. ईदगाह हिल्स स्थित टीबी हाॅस्पिटल का उन्नयन कर इसे रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिजीज के रूप में स्थापित किए जाने के प्रस्ताव पर मंजूरी.
- कैबिनेट की बैठक में चार नई तहसीलों को मंजूरी.
- खंडवा की हरसूद तहसील, टीकमगढ़ के दिगौड़ा, खंडवा की पुनासा, बुरहानपुर की धूलकोट तहसील का पुर्नगठन किया जाएगा.
- प्रदेश के 11 नवीन शासकीय महाविद्यालय शुरू किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी. यह काॅलेज देवास के उदयनगर, छतरपुर के छुवारा, भिंड के गोरमी, अनूपपुर, मुरैना के दिनारा में खोले जाएंगे.
- काॅलेजों के मंजूरी के साथ इसके लिए 461 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी गई.
- पवन ऊर्जा से विद्युत उत्पादन की परियोजनाओं के क्रियांवयन के लिए पवन ऊर्जा परियोजना नीति 2012 में पंजीकृत परियोजनाओं के विकास के लिए टेंडर बुलाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी.
- छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम बदलकर राजाशंकर शाह विष्वविद्यालय छिंदवाड़ा किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन अभियान में जुटने के लिए कहा
कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण में जुटने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से कहा है कि मंत्री जिला कलेक्टर से समन्वय स्थापित कर अभियान को जोर-शोर से चलाएं.
अजब एमपी में तेल का गजब खेल! पड़ोसी तीन राज्यों में तेल सस्ता, यूपी-छत्तीसगढ़ और गुजरात से पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं लोग
पेट्रोल के दामों में कमी से 2 हजार करोड़ का नुकसान
बैठक में शिवराज कैबिनेट के मोदी सरकार द्वारा घटाई गई पेट्रोल डीजल की कीमतों के लिए आभार जताया. सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश को पेट्रोल डीजल की कीमतें घटाए जाने से मार्च तक 2 हजार करोड़ का नुकसान होगा, इसके बाद भी सरकार ने यह निर्णय लिया है.