मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग फैसले का कमलनाथ ने किया स्वागत, कहा- ये कोरोना रोकने का एक मात्र तरीका - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को हर हाल में कार्य करने की बात कही है.

Former Chief Minister Kamal Nath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Jun 26, 2020, 8:18 AM IST

Updated : Jun 26, 2020, 8:33 AM IST

भोपाल।प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा अब युद्धस्तर पर अभियान चलाने की घोषणा की गई है, जिसके तहत अब डोर-टू-डोर जांच की जाएगी, ताकि इस संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके. मरीजों को चिन्हित किया जा सके, ताकि उन्हें तत्काल इलाज मिल सके.

प्रदेश सरकार द्वारा इस अभियान की शुरुआत 1 जुलाई 2020 से की जाएगी. यह अभियान राजधानी से ही शुरू होगा. इसे लेकर 2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने अपना बयान भी जारी किया है.

कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर मुख्यमंत्री की डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की घोषणा पर कमलनाथ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, 'मैं प्रारंभ से ही कह रहा हूं कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने का एकमात्र तरीका यह है कि सबसे पहले हम यह जानकारी जुटाए की हमारे प्रदेश में कोरोना से संक्रमित कुल कितने मरीज हैं. इसके लिए व्यापक स्तर पर और शत-प्रतिशत जांच की आवश्यकता है.'

कमलनाथ ने कहा कि, 'मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस कथन का स्वागत करता हूं, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए डोर-टू-डोर जांच कराएंगे'

अब कोरोना का संक्रमण शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल गया है, इसलिए इसके संक्रमण की जांच के लिए डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करना अब बेहद आवश्यक हो गया है.

इससे प्रभावित लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए इस तरह की जांच आवश्यक

  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने जारी बयान में कहा था कि मुझे उम्मीद है कि घोषणा अतीत की तरह खोखली नहीं होगी. जैसे कि हमारे मुख्यमंत्री ने पहले घोषणा की थी कि सभी जरूरतमंदों को सरकार राशन प्रदान करेगी, किसी को भूखा नहीं रहने दिया जायेगा. सभी किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. पुरानी कई घोषणाओं का हश्र हम सभी ने देखा है.
  • जिस प्रकार कोरोना महामारी का कहर प्रदेश में निरंतर बढ़ता जा रहा है. अभी तक 12 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. करीब 500 से अधिक लोगों की इससे मृत्यु हो चुकी है, इसलिए उम्मीद और विश्वास है कि प्रदेश और लोगों के हित में मुख्यमंत्री डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की अपनी इस घोषणा को अमल में जरूर लाएंगे.
  • कमलनाथ ने कहा कि अगर सरकार अपना यह वादा पूरा करती है, तो प्रदेश के लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता जन प्रदेश हित में उक्त निर्णय के अमल में सरकार और सरकारी तंत्र का पूरा समर्थन और सहायता करेगा.
Last Updated : Jun 26, 2020, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details