Congress विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ शिवराज सरकार आक्रामक भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि विधानसभा जैसे पवित्र स्थान में झूठ बोला जाता है. सरपंच और उपसरपंच दोनों गायब थे और गांव लूटने का काम कोई तीसरा कर रहा था. अविश्वास प्रस्ताव के बाद कांग्रेस में झूठ बोलने की होड़ लगी थी. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कल सदन में कहा कि सरकारी पैसे से बीजेपी कार्यालय में भोजन कराया गया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इससे बड़ा झूठ कोई नहीं हो सकता. गृह मंत्री ने कहा कि पूरे समय सदन में लहराकर कागज दिखा रहे थे, जबकि उसका दूसरा कागज नहीं दिखाया गया. जिसमें स्पष्ट लिखा है बीजेपी से भुगतान हुआ है. होटल पलाश के बिल लगे हुए हैं.
झूठे आरोप बर्दाश्त नहीं करेंगे :गृह मंत्री ने कहा कि जीतू पटवारी ने अपनी सरकार में यह झूठ लिखवाया. अपनी ही सरकार में बीजेपी का प्रश्न पूछा था, जिसके जवाब में जनसंपर्क ने जानकारी निरंक लिख दी थी. पलास होटल में सभी का ऑर्डर जाता है. सरकारी और पार्टी का भी ऑर्डर जाता है. परिशिष्ट ब को छिपाकर जीतू पटवारी ने झूठ बोलने के लिए सदन का उपयोग किया. इसलिए विधानसभा अध्यक्ष से जीतू पटवारी की शिकायत करेंगे. ऐसे झूठ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Congress विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ शिवराज सरकार आक्रामक गलत तथ्यों पर लगाए आरोप :नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस झूठ और भ्रम की राजनीति करती है. जीतू पटवारी ने विधानसभा में गलत तथ्यों के आधार पर बीजेपी और सरकार पर आरोप लगाए है. सदन में सिर्फ अपने नंबर बढ़ाने और पार्टी को बदनाम करने के लिए सदन का गलत उपयोग किया. इस मामले में बीजेपी विधायक विधानसभा सचिवालय में शिकायत करेंगे. बीजेपी इस मामले में अपने स्तर पर अलग कार्रवाई करेगी, जिसकी जानकारी जल्द ही बीजेपी कार्यालय द्वारा दी जाएगी.
Congress विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ शिवराज सरकार आक्रामक कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी फिर बरसे :वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि इसको लेकर सवाल मैंने उठाया था. इसका जवाब सरकार ने दिया और इसी जवाब के आधार पर जीतू पटवारी ने सदन में सरकार की चोरी रखी है. अब इससे बीजेपी बौखलाई हुई है. सरकार की खिसयानी बिल्ली खंभा नोंच रही है. चोरी और सीनाजोरी इसी को कहते हैं. जनता की गाढ़ी कमाई को अपने कार्यकर्ताओं को खिलाना और जनता के ऊपर रोज कर्ज बढ़ाना. कुणाल ने कहा कि प्रदेश पर 4 लाख करोड़ का कर्ज हो चुका है. प्रदेश की जनता गर्त में जा रही है. विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि सरकार जनता का टैक्स और हक के पैसे को अपने कार्यकर्ताओं पर लुटाने का काम कर रही है. अब जब सरकार के सामने उसकी सच्चाई रखी तो सरकार शिकायत की बात कर रही है. सरकार को जहां जाना हो जाए, हम इसे जनता की अदालत में लेकर जाएंगे.
MP Assembly Session बेकाबू हुए मंत्री OPS भदौरिया, गुस्से में जीतू पटवारी की ओर बढ़े, विश्वास सारंग ने रोका
सदन में यह लगाया था आरोप :कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार पर आरोप लगाया था कि शिवराज सरकार ने विज्ञापन और ईवेंट में 62 अरब रुपये खर्च कर डाले. सरकार ने बीजेपी कार्यालय में 400 रुपए प्रति कप की दर से चाय पिलाई. पटवारी ने यह आरोप विधानसभा में उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर लगाए थे. कांग्रेस के आरोपों से बौखलाई बीजेपी जीतू पटवारी की शिकायत अब विधानसभा की संदर्भ समिति में कराने जा रही है. मुख्य सचेतक के तौर पर नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि जीतू पटवारी ने गलत तथ्यों के आधार पर सरकार की छबि खराब करने की कोशिश की है.