मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री समूहों की इसी हफ्ते होगी बैठक, 21 जून को सीएम के सामने देंगे प्रजेंटेशन - CM called for presentation

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने के बाद शिवराज सरकार प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में चल रहे कार्यों की रफ्तार बढ़ाने पर जोर देने लगी है, कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभी मंत्री समूहों को अपने-अपने ड्राफ्ट का अंतिम रूप देने के निर्देश दिये हैं, साथ ही 21 जून को सभी मंत्री समूहों को सीएम के सामने प्रजेंटेशन देना होगा.

shivraj singh
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jun 15, 2021, 2:34 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 3:31 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने के बाद सरकार विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए एक्टिव हो गई है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि गठित किए गए मंत्री समूह निर्णय कर इसका ड्राफ्ट तैयार कर लें, 21 जून को मुख्यमंत्री के सामने सभी मंत्री समूहों का प्रजेंटेशन मंत्रालय में किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इस दिशा में अब बहुत तेजी से काम करना है.

शिवराज सिंह चौहान

सीएम ने मंत्रियों से कहा तेजी से करें काम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों को निर्देष दिए हैं कि गठित किए गए मंत्री समूहों की इसी हफ्ते बैठक कर लें, मंत्री समूह के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर बैठक करें और अंतिम फेसला कर लें. सीएम ने कहा कि अगले सोमवार यानि 21 मई को मंत्री समूहों द्वारा लिए गए फैसलों का प्रजेंटेशन किया जाएगा, इसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.

सीमए ने कहा कि कोविड महामारी से जुड़े मंत्री समूह भी अपनी बैठकें कर लें, शिवराज सरकार के मंथन के दौरान मंत्रियों के अलग-अलग समूह बनाए गए हैं. वहीं सीहोर में हुए मंथन में भी कोविड को लेकर मंत्री समूह गठित किया गया है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details